Wednesday, March 10, 2010

आरक्षण

क्या आरक्षण आज भी जरूरी है? कहने को तो हम देवेलोपेद होते जा रहे हैं। मई तो कम से कम सहमंत नहीं हूँ। हमने आरक्षण का राजनितिक लाभ उठाने की भरपूर कोसिस की है। इस आरक्षण इतना तो तय है की किसी महिला कोई उठान नही होने वाले क्यांकि हमारी सोच उस तरह नहीं है। आज का राजनितिक परिदृस्य इसका सटीक उदाहरण है। हमने देखा है की मंडल कोम्मिसिओं लागु करते वक़्त काफी विरोध भी हुआ था , इसका मतलब ये नहीं लगाना चैये की विरोध कुछ विशेष वेर्ग द्वारा ही किया गया था। बल्कि उसमे एक सन्देश भी था हम अगार बदल रहें हैं हमे आरक्षण रूपी सीडी की जरूरी नहीं । आज अगर हम ग्लोबल वर्ल्ड में धक् जमाना चाटें हैं तो हम अपने आप में बदलाव लाना पड़ेगा । और ये आरक्षण कई आरक्षण को जन्म देगा और ये केवल सामाजिक मुद्दा बनकर रह जयेगा । आज इसी सोच का परिणाम है की आज तक हम अपनी जमीं पाकिस्तान से वापस नहीं ले सकें हैं। हम केवल अपने में लड़ना जानते हैं। ये आरक्षण रूपी राक्षस को बंद होनी चैये और इसका वैकल्पिक रास्ता तलासना चैये .

Thursday, January 28, 2010

कहतें हैं सिनेमा समाज का प्रतिबिम्ब होता है। यानि समाज में जो भी घटित होता है वही दिखातें हैं। लेकिन आज कल एक प्रोग्राम या आप कह सकतें बहुत प्रोग्राम टी वि आतें रहतें जो की समाज में गंदगी फेलातें हैं । डांस इंडिया डांस जी टी वी पर लड्कियें के कपडे बहुत चोटें होतें हैं। क्या यही शभ्य समाज है की श्भ्यता है अगर यही है तो इस्ससे अच्छा तो वह जंगली जीवन ही इस परिभासा के अनुसार सही था तब पत्तों से अपने सरीर को ढँक कर रखते थे। शाभ्यता अगर कोई चीज़ है तो उसे बनाये और बना कर रखें। डांस तो कपड़ो के साथ भी हो सकता है।

समाज में रहकर समाज की सोचें। और भी लोग है जो इस तरह नहीं जी सकतें। डांस को डांस रहने दें । इसे अपने हद में इसे और कुछ न बनाये । लोगों की नज़रों को साफ रहने दें। और आप लोग खुद समझदार हैं।

Tuesday, January 26, 2010

आज देश की हालत बहुत ख़राब है राजनीती में अपराधीकारन बढता जा रहा है । हेरेक पार्टी बस इसकी बात भर कर लेतें की अपराधी कारन रोकना है । पर होता कर्ट कोई कुछ नहीं । कांग्रेस केवल ४१ अपराधिक छवि वाले सान्दाद है और बीजेपी में ४२। अभी २५.०१.१० सोनिया गाँधी अपने में कह रही थी की अपराधीकरण रोकी जाना चईये । सायद सोनिया गाँधी ने अपने घर में झाँका की हमारे पास क्या है नेता लोग बस कहने के लिए ही हैं ।

राम का देश राम भ्रेसो ही चल रहा है। सब के सब अपने मतलब और अपने जेब के लिए लोगो की खून पे रहें है। एक और भगत सिंह की जरुतात है एक और जय प्रकाश की जरुरत है एक चंद्रशेखर की जरुरत है। हे जनता पास आओ एकजुट हो और इस स्वार्थ भरी राजनीती को स्वः करो अगर अपनी आने वाली पीडी को कुछ देना चाटो हो तो।

Friday, January 22, 2010

जरा सोचो आज हम कहाँ हैं। क्या कर रहे। समाज का क्या उठान हो रहा है । नहीं हम वहीँ हैं जहाँ हम बर्षों पहले थे।
आज कल एक ही बात की चर्चा हो रही है की महगाई कैसे रोकी जय ये एक राजनितिक मुद्दा बनाया जा रहा है जिसकी कोई आवस्यकता नहीं इसके लिए हम खुद हम जिमीदार हैं।
बुध्हिमान लोग तो वोट देना ही नहीं कहते हैं।