Wednesday, March 10, 2010

आरक्षण

क्या आरक्षण आज भी जरूरी है? कहने को तो हम देवेलोपेद होते जा रहे हैं। मई तो कम से कम सहमंत नहीं हूँ। हमने आरक्षण का राजनितिक लाभ उठाने की भरपूर कोसिस की है। इस आरक्षण इतना तो तय है की किसी महिला कोई उठान नही होने वाले क्यांकि हमारी सोच उस तरह नहीं है। आज का राजनितिक परिदृस्य इसका सटीक उदाहरण है। हमने देखा है की मंडल कोम्मिसिओं लागु करते वक़्त काफी विरोध भी हुआ था , इसका मतलब ये नहीं लगाना चैये की विरोध कुछ विशेष वेर्ग द्वारा ही किया गया था। बल्कि उसमे एक सन्देश भी था हम अगार बदल रहें हैं हमे आरक्षण रूपी सीडी की जरूरी नहीं । आज अगर हम ग्लोबल वर्ल्ड में धक् जमाना चाटें हैं तो हम अपने आप में बदलाव लाना पड़ेगा । और ये आरक्षण कई आरक्षण को जन्म देगा और ये केवल सामाजिक मुद्दा बनकर रह जयेगा । आज इसी सोच का परिणाम है की आज तक हम अपनी जमीं पाकिस्तान से वापस नहीं ले सकें हैं। हम केवल अपने में लड़ना जानते हैं। ये आरक्षण रूपी राक्षस को बंद होनी चैये और इसका वैकल्पिक रास्ता तलासना चैये .